bodoinfos.blogspot.com
1. भाषा (राव) किसे कहते है ?
उत्तरः- जिसके सहायता से या जिसको बोलकर या लिखकर मनुष्य ने अपने मनके भावों और बिचारों को अन्य व्यक्तियों के समने प्रकट करते है, इसको ही भाषा कहते है । जैसे – बड़ो, असमिया, अंरेजी, हिन्दी इत्यादि ।
2. शब्द किसे कहते है ?
उत्तरः- एक या एक से अधिक अक्षरों से बनी सार्थक ध्वनि को शब्द कहते है। जैसे – में, है, कलम, पानी इत्यादि ।
3. लिंग (आथोन) किसे कहते है ? उनके कितने भेद है ?
उत्तरः- प्राणियों का जोड़ा अथवा बस्तुओं की जानि निर्धारण, हेतु शब्दों के स्वरुप का जो हेरफेर होता हैं उसे लिंग कहते है । जैसे – लड़का, लड़की ।
उनके दो भेद होते हैं – 1. पुंलिंग और 2. स्त्रीलिंग ।
लिंग परिवर्तन ( आथोन सोलायनाय )
पुंलिंग (जोला आथोन ) ----- स्त्रीलिंग (जो आथोन )
• लड़का ----- लड़की
• मामा ----- मामी
• बकरा ----- बकरी
• मास्टर ----- मास्टरिन
• बेटा ----- बेटी
• बाघ ----- बाघिन
• चाचा ----- चाची
• राणी ----- राजा
• माँ ----- बाप
• मोर ----- मोरनी
• माता ----- पिता
• नर तोता ----- मादा तोता
• नर सील ----- मादा सील
4. वचन किसे कहते है? उनके कितने भेद हैं ?
उत्तरः- जिस विकारी शब्द से संख्या का बोध होता है उसे वचन कहते हैं। जैसे – लड़का, लड़के । उनके दो भेद होते हैं – 1. एक वचन (से- सानराइ) और 2. बहु वचन (बां- सानराइ) ।
वचन बदलाओ (सानराइ सोलाय ) –
एक वचन ----------- बहु वचन
कपड़ा ----------- कपड़े
बेटा ----------- बेटे
पैसा ----------- पैसे
घोड़ा ----------- घोड़े
मामा ----------- मामा
राजा ----------- राजा
चाचा ----------- चाचा
आँख ----------- आँखे
नदी ----------- नदीयाँ
गाय ----------- गायें
किताब ----------- किताबें
लड़की ----------- लड़कीयाँ
बहन ----------- बहनें
वस्तू ----------- वस्तूएँ
चिढ़िया ----------- चिढ़ियाँ
बकरी ----------- बकरीयाँ
5. व्याकरण (रावखान्थि) किसे कहते है ?
उत्तरः- जिस शास्त्र या बि़द्दा के जरीए हम कोइ भाषा को शुव्द रुप से पड़ना लिखना और बोलना सीखते है, उसे व्याकरण कहते है।
*** हिन्दी में अनुवाद करो (Translate into Hindi)
*** हिन्दीयाव राव सोलाय ---
o He went to guwahati yesterday- वह कल गुवाहाटी गए थे।
o We always go to school - हम हमेशा स्कूल जाते हैं।
o His honesty is known to all - उनकी ईमानदारी से सभी वाकिफ हैं।
o He is running - वो दौड़ रहा है।
o Mahon sang a song - महोन ने एक गाना गाया।
o Hindi is our National Language - हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है।
o My name is Swgwm - मेरा नाम सोगोम है।
o Milk is white - दूध सफेद होता है।
o I am Madan - मैं मदन हूँ।
o I read in class V - मैं कक्षा V में पढ़ता हूँ।
o Always speak the truth - हमेशा सत्य बोलो।
o Always tell truth - हमेशा सच बोलो।
o The Peacock is dancing - मोर नाच रहा है।
o who works hard with his heart he gets good results - जो दिल से मेहनत करता है उसे अच्छा फल मिलता है।
o What class do you read in? - आप कौन सी कक्षा में पढ़ते हो?
विलोम शब्द (Antonyms)
उल्था सोदोब –
शब्द (सोदोब) - विलोम ( उल्था सोदोब )
o हिंसा – अहिंसा
o कठिन – सरल
o हँसना – रोना
o सम्मान – अपमान
o साकार – निराकार
o सफल – असफल
o सूखा – गीला
o अंधकार – प्रकाश
o आशा – निराशा
o आत्मा – परमात्मा
o एकता – अनेकता
o कर्म – अकर्म
o आरंभ – अंत
o उधार – नगद
o दक्षिण – उत्तर
o अनुकूल – प्रतिकूल
o अर्थ – अनर्थ
o प्रशंसा – निंदा
o मृत – जीवित
o माता – पिता
o राजा – प्रजा
o लघु – गुरु
o जल – थल
o आजादी – गुलामी
o अमावस्या – पुर्णिमा
6. हिन्दी व्याकरण किसे कहते है ?
उत्तरः- जिस व्याकरण को पढ़कर हम शुव्द रुप से हिन्दी पढ़, लिख और बोल सकते है, उसे हिन्दी व्याकरण कहते है ।
6.
वर्ण किसे कहते है ? उनके कितने भेद है ? और क्या क्या लिखो।
उत्तरः
वर्ण (हांखो) : शब्द के खण्डों की छोटी
से छोटी ध्वनि को अक्षर या वर्ण कहलाती है। जैसे- अ, आ, इ ई, क, ख, ग, घ, ङ इत्यादि।
उनके दो भेद है- 1. स्वर्ण वर्ण (Vowel) 2. व्यंजन वर्ण
(Consonant)
7.
संज्ञा किसे कहते है ? उनके कितने भेद है ? और क्या क्या लिखो।
उत्तरः
संज्ञा
(Noun):
संज्ञा (Noun): संज्ञा उस विकारी शब्द को
कहते है, जिससे किसी विशेष भाव और जीव के नाम का बोध हो, उसे संज्ञा कहते है।
दूसरे शब्दों में- किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, प्राणी, अथवा भाव का बोध कराने वाले सब्दों को संज्ञा कहते है। जैसे- प्राणियों के नाम- मोर, घोड़ा, अनिल, आदि।
संज्ञा के भेद
संज्ञा के पाँच भेद होते हैं -
(1) व्यक्तिवाचक (proper noun)
(2) जातिवाचक (common noun)
(3) भाववाचक (abstract noun)
(4) समूहवाचक (collective noun)
(5) द्रव्यवाचक (material noun)
8.
विशेषण किसे कहते हैं ? ये कितने प्रकार के हैं ?
उत्तरः
विशेषण
(थाइलालि)
विशेषण : जो
शब्द किसी नाम या सर्वनाम की विशेषता दिखाते हैं, उसकी
तारीफ करते हैं, उसके गुण दोष आदि प्रकट करते हैं उन्हें विशेषण कहते हैं।
जैसे-
सोनेश्वर अच्छा लड़का है- सोनेश्वरआ मोजां
हौवासा।
विशेषण पाँच प्रकार के होते हैं -
(1) गुणवाचक विशेषण (Adjective of Quality)
(2) संख्यावाचक विशेषण (Adjective of Number)
(3) परिमाणवाचक विशेषण (Adjective of Quantity)
(4) संकेतवाचक विशेषण (Demonstractive Adjective)
(5) व्यक्तिवाचक विशेषण (Proper Adjective)
9.
सर्वनाम किसे कहते हैं ? उनके कितने भेद है ? उदाहरण के साथ लिखो।
उत्तरः
सर्वनाम ( मुंराय) : संज्ञा
को पुनरुक्ति से बचाने के लिये संज्ञा के बदले में आनेवाले विकारी शब्द को सर्वनाम
कहते है। जैसे- वह, तुम, यह
इत्यादि।
सर्वनाम के छ: (6) भेद होते है
(1) पुरुषवाचक
सर्वनाम (personal pronoun): कहनेवाला, सुननेवाला और जिस विषय में कहा जाय, इन तीनों
की निर्देश करनेवाले सर्वनाम को पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- में, तुम, आप।
वे घर जाते हैं- बिसोर न 'आव थाडो।
मैं गुवाहाटी से आया हूँ- आं गुवाहाटीनिफ्राय फैदों।
तुम कोकराझार जाओगी ?- नों क'कराझारआव थांनो नामा ?
2.
निजवाचक सर्वनाम (Reflexive
Pronoun) : जिस सर्वनाम का प्रयोग
संज्ञा या सर्वनाम के निजस्व बोध के लिये होता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- खुद, स्वयं, आप।
वह स्वयं आयेगा- बियो गावनो फैगोन।
3. निश्चयवाचक सर्वनाम (demonstrative pronoun): पासवाली
या दूर की किसी वस्तु का बोध करने के लिये जो सर्वनाम आते हैं उसे निश्चयवातक
सर्वनाम कहने हैं। जैसे- यह, ये, वह, वे।
वह एक जानवर है-बैयो मासे जुनात!
वे लोग किसान हैं- बैसोर आवादारी।
4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Indefinite pronoun: जिन
सर्वनामो से किसी निक्षित वस्त का निश्चय न हो सके, उन्हें
अनिश्चयवातक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- कोई. कुछ।
मुझे कोई बुलाया है- आंखौ सोरवा लिंहरदों।
मैं तुम्हारे लिये कुछ फल लाया हूँ - आं नोनि थाखाय माखासे फिथाय लाबोदों
5. सम्बन्धवाचक सर्वनाम (Relative Pronoun) : जो सर्वनाम किसी संज्ञा या
मोसम में सम्बन्ध जोड़ते हुए दो उपवाक्य को जोड़ते हैं, उन्हें
सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- जो, सो।
जो पढ़ता है सो विद्वान बनता है- जाय फरायो बियो विदवान ।
6. प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronoun) : जिन सर्वनामों से कुछ प्रश्न
किया जाता है. उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे कॉन, क्या।
वह आदमी कौन है? – बै मानसिया सोर ?
10.
क्रिया किसे कहते हैं ? उनके कितने भेद हैं ?
उत्तरः
क्रिया
(थाइजा)
क्रिया : जिस
शब्द से किसी काम के होने या करने का बोध होता है, उसे
क्रिया कहते हैं। जैसे- मैं ने भात खाया ; तूम
जाओ।
जाय
सोदोबमाया हाबा माक्नाय एबा जानाय दिन्थियो ; बेखौनो थाइजा
(क्रिया) बुडो। जैरे-
मैं
जोदाउ हुँ- आं जोंदाउ।
तुम
जाओ- ना थां।
मैने
भात खाया- आं ओंखाम जाबाय।
उनके दो भेद हैं
1. सकर्मक क्रिया : जिन क्रियाओं के कर्म होते
हैं, उन्हें सकर्मक क्रिया कहते हैं। जैसे-
सर्मिला
बड़ो पढ़ती है- सर्मिला बड़' फरायो।
जयन्त
भात खाता है- जयन्तआ ओंखाम जायो।
बहन
रोटी बनाती है-विनानावआ रूटि बानायो।
2. अकर्मक क्रिया : जिन
क्रियाओं के कर्म नहीं होते उन्हें अकर्मक क्रिया कहते
हैं। जैसे-
वह
दौड़ता हैं- वियो खारो।
समाई
सोती हैं- समाइआ उन्दुयो।
तुम जाओ- ना था।
**********************************
bodoinfos.blogspot.com
***********************************
Post a Comment
please do not enter any spam link in thr comment box.