गाय,(Gaay) गाय का दूध किस-किस काम आता है ?

 bodoinfos.blogspot.com

गाय का दूध किस-किस काम आता है ?

पाठ ३१

गाय

 

    गाय एक पालतू जानवर है। यह हमें दूध देती है। दूध में ताकत होती है। गाय को हम माता के समान पूजते हैं। इसका दूध कई काम आता है। दूध से मिठाइयाँ बनती हैं। दूध से पनीर बनता है। दूध से खोया भी बनता है।

गाय का भोजन बड़ा सादा है। वह घास खाती है। चना और भूसा खाती है। उसका बछड़ा बैल बनकर बोझ ढोता है। खेत में हल खींचता है। बैल किसान का साथी है। हमें गाय की सेवा करनी चाहिए। सेवा का फल मीठा होता है।

 


शब्द और अर्थ :

पालतू - पाला-पोसा हुआ।

फल- परिणाम।

 



अभ्यास


1. (क) गाय का दूध किस-किस काम आता है ?

उत्तरः- गाय का दूध कई काम आता है। दूध से मिठाइयाँ बनती हैं। दूध से पनीर बनता है। दूध     

      से खोया भी बनता है।

(ख) गाय का भोजन कैसा है ?

उत्तरः- गाय का भोजन बड़ा सादा है। वह घास खाती है। चना और भूसा खाती है।

(ग) बैल किस काम आता है

उत्तरः- बैल खेत में हल चलाने, बोझ ढोने में काम आता है।

 

खाली स्थान भरोः

उत्तरः-

(क) गाय एक ..पालतू .. जानवर है ।

(ख) गाय को हम माता के समान .... पूजते...... है।

(घ) सेवा का फल .... मीठा .... होता है ।

(ग) गाय का भोजन बड़ा ..... सादा....... है ।


** गाय के बारे में संक्षेप में लिखो (गाय नि सोमोन्दै सुंदयै लिर)

उत्तरः

   गाय : गाय एक पालतू जानवर है। यह हमें दूध देती है। दूध में ताकत होती है। गाय को हम माता के समान पूजते हैं। इसका दूध कई काम आता है। दूध से मिठाइयाँ बनती हैं। दूध से पनीर बनता है। दूध से खोया भी बनता है।

   गाय का भोजन बड़ा सादा है। वह घास खाती है। चना और भूसा खाती है। उसका बछड़ा बैल बनकर बोझ ढोता है। खेत में हल खींचता है। बैल किसान का साथी है। हमें गाय की सेवा करनी चाहिए। सेवा का फल मीठा होता है।

   Cow: A Cow is a pet. It gives us milk. There is power in milk. We worship cows like mothers. Its milk has many uses. Sweets are made from milk. Cheese is made from milk. Milk is also made from khoya.

The cow's food is very simple. She eats grass. Eats gram and husk. His calf carries the burden like a bull. Pulls the plow into the field. The bull is the companion of the farmer. We should serve the cow. (The fruit of service is sweet.)
*******************************************

bodoinfos.blogspot.com

*******************************************

Post a Comment

please do not enter any spam link in thr comment box.

Previous Post Next Post