हम सब बालक एक हैं,सरल हिंदी-2,Answer-Question,

 

bodoinfos.blogspot.com 

Page-48

पाठ-21

हम सब बालक एक हैं

हम सब बालक एक हैं,

 हम सब बालक नेक हैं।

में हम सब सुख एक हैं,

हम सब दुख में एक हैं ।

हम सब मिलकर बात करें,

 हम सब मिलकर पाठ पढ़ें।

हम सब मिलकर शोर करें,

 हम सब मिलकर रेल बनें।

मिल-जुलकर हम बाहर जाएँ,

मिल-जुलकर हम वापस आएँ।

हम सब बालक एक हैं,

हम सब बालक नेक हैं।

 

शब्द और अर्थः

नेक – भलामानस।

दुख – मुसीबत।

शोर – ऊँची आवाज़ में बोलना।

अभ्यास

1.       इस कविता को याद करो।

2.      खाली स्थान भरोः

(क) हम सब ......................... एक हैं,

हम सब ......................... नेक हैं।

(ख) मिल-जुलकर हम .................... जाएँ,

मिल-जुलकर हम .................... आएँ।

उत्तरः-

(क) हम सब बालक एक हैं,

हम सब बालक नेक हैं।

(ख) मिल-जुलकर हम बाहर जाएँ,

मिल-जुलकर हम वापस आएँ।

**************************

bodoinfos.blogspot.com

**************************

Post a Comment

please do not enter any spam link in thr comment box.

Previous Post Next Post